दौसा. जिले के महुआ थाना क्षेत्र में शनिवार को नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. जिसके बाद महुआ थाना में पीड़िता के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए टीमें रवाना की हैं. दरअसल महुआ थाना क्षेत्र के एक गांव से 10 साल की बालिका खेत पर जा रही थी. इसी दौरान बीच रास्ते में एक आरोपी मिला जिसने बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.
घटना के बाद पीड़िता अपनी मां को साथ लेकर महवा थाने पहुंची. इस मामले में पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली है और पीड़िता का मेडिकल भी करवा दिया है. पुलिस की प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया हैं कि आरोपी भी नाबालिग है, लेकिन अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए टीमें रवाना की है. मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल चौहान ने बताया कि जिले के महुआ थाना क्षेत्र में एक गांव में एक 10 साल की नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया है.