राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी की गाड़ी पर लाठियों से हमला - लाठियों से हमला

दौसा में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना की गाड़ी पर लाठियों से हमला किया गया है. हालांकि इस हमले के दौरान कांग्रेसी के मीडिया प्रभारी बनियाना गाड़ी में सवार नहीं थे. इसके बाद मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और हरकत में आई पुलिस ने नेशनल हाईवे पर रेटा के समीप एक होटल से चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

Attack with sticks, दौसा में हमला

By

Published : Sep 12, 2019, 2:50 PM IST

दौसा. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना की गाड़ी पर लाठियों से हमला किया गया है. इससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. हालांकि इस हमले के दौरान कांग्रेसी के मीडिया प्रभारी बनियाना गाड़ी में सवार नहीं थे. इस कारण वो बच गए.

दौसा में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी की गाड़ी पर लाठियों से हमला

कांग्रेस मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियान ने बताया कि बुधवार देर शाम किसी समारोह में शामिल होकर अपने जिला मुख्यालय स्थित हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट में रहने के लिए घर पहुंचे और गाड़ी खड़ी करके वह ऊपर फ्लौट में चले गए. तभी अचानक उनकी गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने लाठियों और सरियों से हमला कर दिया.

पढ़ें: दौसा में युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, इलाके में फैली सनसनी

इस हमले में बनियाना की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटनास्थल पर गाड़ी का टूटा सामान और कांच बिखरे पड़े हैं. मामले को लेकर मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और हरकत में आई पुलिस ने नेशनल हाइवे पर रेटा के समीप एक होटल से चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: दौसा : बोलेरों, बाइक और ट्रेलर की भिड़ंत में 2 की मौत, 5 घायल

बनियाना ने बताया कि चारों बदमाशों की गाड़ियों में लाठी और सरिया रखे थे.उन्होंने गाड़ी पर हमला करना स्वीकार भी किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि किन लोगों ने हमला करवाया है. हालांकि बनियाना का ये भी कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है. लेकिन अंदेशा है कि कुछ लोग राजनीतिक द्वेषता के चलते यह हमला करवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details