राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः रेलवे ट्रैक से लाखों का वायर चुराने वाले गिरफ्तार, माल बरामद - stealing copper wire in dausa

दौसा में पुलिस ने रेलवे ट्रैक से कॅापर वायर चुराने वाले दो चोर को गिरफ्तार किया है. ये दोनों चोर रेलवे ट्रैक के पास से वायर काटने के वारदात में शामिल थे. पुलिस ने दोनों के पास से लाखों रूपये का कॅापर वायर भी बरामद किया है.

दौसा न्यूज, stealing copper wire, Arrested two thieves, संपर्क क्रांति ट्रेन

By

Published : Nov 6, 2019, 4:38 PM IST

दौसा. सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे ट्रैक से लाखों का कॉपर वायर चुराने वाले दो चोर को चोरी के वायर सहित गिरफ्तार किया है.

रेलवे वायर चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार

बता दें कि 13 अक्टूबर की रात को अज्ञात बदमाशों ने रेलवे ट्रैक पर सर्किट हाउस के पीछे भाकरी के पास से करंटनरी वायर और कांटेक्ट वायर को क्षतिग्रस्त कर दिया. लेकिन वायर का वजन भारी होने और वायर मोटा होने की वजह से फोल्ड नहीं हो पाया. जिसके चलते बदमाश उसे वहीं छोड़कर भाग गए.

जिसके बाद वायर वहां से गुजरने वाली संपर्क क्रांति ट्रेन के इंजन में फंस गया. जिससे की ट्रेन का इंजन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा. वहीं बदमाशों ने दूसरी घटना को अंजाम देते हुए दौसा जटवाड़ा के बीच से एंटीक्रीप वायर को तकरीबन 200 मीटर से अधिक एरिया से काट कर ले गए. घटना को लेकर अलवर से जयपुर तक वायर लगाने वाली सत्यजीत दास लांसन टुयोबरो ने सदर थाने और रेलवे थाने में मुकदमा दर्ज करवाया.

यह भी पढे़ं. यात्रीगण कृपया ध्यान दें, यात्रियों की सुविधा के लिए मैसूर-अजमेर-मैसूर Express में लगेंगे LHB कोच

मामले को लेकर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक से लाखों रुपए का कॉपर वायर चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें सुरेश बावरिया पुत्र रूगा और सुरेश बावरिया पुत्र गोपाल है. दोनों आरोपी दौसा जिले के कोलवा थाना क्षेत्र के कालोता के रहने वाले हैं. इन चोरों के पास से रेलवे का लाखों रूपए का कॉपर वायर भी बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details