दौसा.जहां सरकार बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं जैसी विभिन्न योजनाओं को लेकर बालिका शिक्षा बढ़ावा देने और कन्या भ्रुण हत्याओं जैसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास कर रही हैं. वही दूसरी ओर जिले में आए दिन नवजात शिशुओं के शव मिलने से मानवता शर्मसार हो रही हैं.
दौसा में कुएं में नवजात बच्ची का मिला शव - baby
दौसा के कोतवाली थाना क्षेत्र के रुगली गांव में नवजात बच्ची का कुएं में शव मिला. जिसकी सूचना मिलती ही कोतवाली पुलिस के मौके पर पहुंची. वहीं ग्रामीणों की सहायता से नवजात के शव को कुएं बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
कुएं में मिला नवजात बच्ची का शव
ऐसा ही एक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के रुगली गांव में देखने को मिला. जहां एक कुएं में नवजात बच्ची का शव मिला. जिसकी सूचना मिलती ही कोतवाली पुलिस के मौके पर पहुंची. वहीं ग्रामीणों की सहायता से नवजात के शव को कुएं बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा.सब इंस्पेक्टर राम करण का कहना है कि कुएं में मिले नवजात के शव पानी में डूबने से पूरी तरह सड़ चुका हैं. जिसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.