राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घरों पर पथराव, विधायक की दखल के बाद 4 को पकड़ा

दौसा के महवा उपखण्ड क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. जिसके चलते क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. शुक्रवार देर रात मंडावर थाना इलाके के गढ़हिम्मतसिंह गांव में शराब पीकर कुछ बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. विधायक की दखल के बाद ही पुलिस ने कार्रवाई की.

दौसा पथराव खबर, dausa Stone throwing news

By

Published : Oct 26, 2019, 1:44 PM IST

महवा (दौसा).क्षेत्र में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी बीच शुक्रवार देर रात मंडावर के गढ़हिम्मतसिंह गांव में कुछ बदमाशों ने जमकर बवाल मचाया. इन युवकों ने देर रात प्रजापत मोहल्ले के कई घरों में पथराव किया और दरवाजों पर डंडे मारे.

घरों पर पथराव की घटना के बाद लोगों में रोष

जानकारी अनुसार गांव में सार्वजनिक स्थान पर देर रात कुछ युवक शराब पी रहे थे. जिस पर ग्रामीणों ने उन्हें वहां बैठकर शराब पीने से मना किया. जिसके बाद करीब एक दर्जन युवक देर रात हॉकी और डंडे लेकर गांव में पहुंचे और गांव के प्रजापत मोहल्ले के कई घरों में पथराव किया.

पढ़ें: प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान...16 नवंबर को होगा मतदान

वहीं पथराव में एक युवक को मामूली चोट भी आई. ग्रामीणों की सूचना पर विधायक ओमप्रकाश हुड़ला रात करीब 12 बजे गांव पहुंचे और मंडावर थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए. बताया जा रहा है कि इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने चार युवकों को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा है. ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि गांव में देर रात तक अवैध रूप से शराब बेची जाती है. जिसके कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. लेकिन पुलिस शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details