दौसा. जिले के महुआ से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने कहा कि खोरामूला गांव में निजी खातेदारी की जमीन पर विधायक कोष से हेलीपैड बने हैं. इस संबंध में उन्होंने विधानसभा में प्रश्न लगाया था, जिसका आज जवाब आया है.
महुवा विधानसभा क्षेत्र के खोरामूला गांव में तीन हेलीपैड बनाने के मामले में बुधवार को निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने विधानसभा में सवाल लगाया था, जिसका आज जवाब आया है. इसमें बताया गया है की खोरामूला गांव में तीन हेलीपैड निजी खातेदारी की जमीन पर विधायक कोष से बनाए गए हैं. विधायक का आरोप है कि हेलीपैड का उद्घाटन पूर्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने जबरदस्ती किया था. उन्होंने यह भी कहा कि वह निजी खातेदारी की जमीन पर हेलीपैड बनाने की निंदा करते हैं.
यह भी पढ़ेंःबड़ी खबर: प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद...व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 30 लाख लूटे
विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने आज मीडिया से बातचीत में बताया कि खोरामूला गांव में अवैध हेलीपैड को लेकर विधानसभा में कल सवाल लगा था, इसका आज जवाब आया है. इसके अनुसार अजय सिंह राजपूत की जमीन (खसरा नंबर 765) पर एक और पिंकी गुप्ता की खातेदारी जमीन जमीन (खसरा नंबर 815) पर दो हेलीपैड विधायक कोष से बनाए गए. उन्होंने आरोप लगाया कि सवर्णों की जमीनों पर किरोड़ीलाल मीणा कब तक कब्जे करते रहेंगे.