राजस्थान

rajasthan

दौसा: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जिला अस्पताल में वाटर कूलर लगाने की घोषणा

By

Published : Sep 17, 2019, 7:34 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सांसद जसकौर मीणा ने जिला अस्पताल में वाटर कूलर लगवाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सेवा के लिए सबसे अच्छा जगह अस्पताल ही होता है, जहां पर मरीज और उनके परिजनों को बेहतर सुविधा मिलनी चाहिए.

दौसा जिला अस्पताल न्यूज, dausa district hospital news

दौसा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सांसद जसकौर मीणा ने जिला अस्पताल में आरो प्लांट लगाने की घोषणा की. वहीं मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला अस्पताल में फल वितरण, पौधरोपण सहित कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए.

जिला अस्पताल में वॉटर कूलर लगाने की घोषणा

जिला अस्पताल में आई सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि उनका उद्देश्य अस्पताल की स्थिति का जायजा लेना था. उन्होंने कहा कि फल वितरण कार्यक्रम तो पार्टी कर रही है लेकिन इस उद्देश्य से अस्पताल की कमियों की जानकारी लेना और उसमें सुधार करने को लेकर वह जिला अस्पताल आई हैं. सांसद ने कहा कि सेवा करने के लिए सबसे अच्छा स्थान अस्पताल है. उन्होंने कहा कि वह अस्पताल में नजर आने वाली समस्या को देखकर उनका समाधान कर मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगी.

पढे़ं- आत्महत्या करने से पहले युवक ने बनाया वीडियो...बताई ये वजह

सांसद मीणा ने कहा कि जिला अस्पताल में स्टाफ की कमी है जिससे यहां मरीजों को पूरी तरह सुविधा नहीं मिल पाती है. उन्होंने कहा कि जल्दी मुख्यमंत्री से मिलकर दौसा जिला अस्पताल में स्टाफ लगाने की मांग करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर उन्होंने जिला अस्पताल में आरो प्लांट लगाने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जिला कलेक्टर को एक पत्र लिखूंगी की अस्पताल की कोई भी समस्या हो तो मुझे अवगत करवाए, जिससे मैं उसका समाधान कर सकूं.

पूर्व विधायक शंकर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. उन्होंने कहा कि इसलिए मंगलवार को जिला अस्पताल में फल वितरण, पौधरोपण एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए. पूर्व विधायक ने कहा कि यह कार्यक्रम पार्टी की ओर से पूरे सप्ताह चलाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details