दौसा. प्रदेश में हो रहे सियासी घमासान के चलते सचिन पायलट को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया है. जिसके बाद गुस्साए युवा जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए. एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले 6 साल से गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़कर सरकार बनाने में सचिन पायलट की अहम भूमिका रही है. लगातार 6 साल से संघर्ष करते हुए सचिन पायलट ने लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ा. आलाकमान ने भी उनकी अनदेखी करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री पद से वंचित रखा. वर्तमान हालात में पार्टी में लोकतंत्र पूरी तरह खत्म हो चुका है. कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाया जा रहा है, जिसके चलते सचिन पायलट को भी सभी पदों से बर्खास्त कर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.