राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में महिला ने पुरानी रंजिश के चलते छात्र को पीटा, गुस्साए छात्रों ने किया नेशनल हाईवे जाम - बाल दिवस

दौसा में ग्रामीण महिला की ओर से स्कूल के एक छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. छात्र ने बताया कि महिला ने उसके परिवार से चल रही आपसी रंजिश के चलते उसके साथ मारपीट की.

दौसा की खबर, national highway 21, बाल दिवस

By

Published : Nov 15, 2019, 1:35 PM IST

दौसा.जिले में एक ग्रामीण महिला की ओर से स्कूली छात्र के साथ मारपीट करने के मामले को लेकर गुस्साए छात्र-छात्राओं ने नेशनल हाईवे 21 पर जाम लगा दिया. जिला मुख्यालय के समीप भांडारेज के पास बने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अट्टा बीजोरी के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार सुबह विद्यालय खुलने के समय में नेशनल हाईवे 21 पर बैठकर हाईवे को जाम कर दिया.

गुस्साए छात्र-छात्राओं ने किया नेशनल हाईवे जाम

वहीं, छात्रों का कहना है कि गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर सभी छात्र-छात्राएं पास में बने शिव मंदिर में बालसभा मनाकर वापस विद्यालय लौट रहे थे. इस दौरान गांव से आई दो महिलाओं ने कक्षा 10 के छात्र विजेंद्र सैनी को पकड़कर उसके साथ मारपीट की. पीड़ित छात्र विजेंद्र सैनी का यह भी आरोप है कि उस मारपीट की घटना को देखकर विद्यालय के शिक्षक वहां से भाग निकले, जिससे गुस्साए छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को विद्यालय पहुंचकर नेशनल हाईवे 21 पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. विद्यार्थियों को समझाकर जाम खुलवाया और यातायात को सुचारू करवाया.

पढ़ें- दौसा: स्टेट हाईवे पर टोल वसूली के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा का प्रदर्शन

इस मामले को लेकर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विमला मीणा का कहना है कि मारपीट की घटना जिस छात्र के साथ हुई है वह उनके परिजनों की आपस की रंजिश का मामला है. जिसके चलते महिला विद्यालय में आई थी. लेकिन, जो हमें सूचना मिली की कोई महिला किसी छात्र के साथ कहासुनी कर रही है. तब हमने विद्यालय के शिक्षकों को भेजकर मामले को शांत करवाते हुए छात्र को विद्यालय में बुलवा लिया.

प्रधानाध्यापिका का कहना है कि यह ग्रामीणों के आपस की रंजिश के चलते हुआ है. इसमें विद्यालय परिवार का कोई इन्वॉल्व नहीं है. वहीं, मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह का कहना है कि किसी आपसी रंजिश के चलते अट्टा बिजोरी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नेशनल हाईवे को जाम करवा दिया था. लेकि्न सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर छात्र-छात्राओं को समझा कर जाम को खुलवा कर यातायात सुचारू करवा दिया गया. साथ ही पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details