दौसा. बिजली के बिल की राशि वसूली करने गए बिजली कर्मी के साथ मारपीट मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से बिजली विभाग के कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा, जिसके चलते बिजली कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर एकत्रित होकर विभागीय कर्मचारियों और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बिजली कर्मियों का कहना है कि विभागीय कर्मचारी पूरी तत्परता के साथ मेहनत के साथ विभाग का कार्य करने में जुटे हैं, वह रिकवरी कर रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी लोगों की ओर से उनके साथ अभद्रता और मारपीट की जाती है. मामले में प्रशासन बिजली कर्मियों की सुरक्षा करने में भी सक्षम नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में बिजली कर्मियों को फील्ड में रिकवरी करने जाने में भी डर लगता है, जिसके चलते बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा.