राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः बिजली कर्मी से मारपीट पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज साथियों ने जमकर की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन - Rajasthan News

बिजली के बिल की राशि वसूली करने गए बिजली कर्मी के साथ मारपीट मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से बिजली विभाग के कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा, जिसके चलते बिजली कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर एकत्रित होकर विभागीय कर्मचारियों और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा.

Power employees submitted memorandum, बिजली कर्मचारी से मारपीट
बिजली कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 29, 2021, 2:16 PM IST

दौसा. बिजली के बिल की राशि वसूली करने गए बिजली कर्मी के साथ मारपीट मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से बिजली विभाग के कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा, जिसके चलते बिजली कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर एकत्रित होकर विभागीय कर्मचारियों और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बिजली कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

बिजली कर्मियों का कहना है कि विभागीय कर्मचारी पूरी तत्परता के साथ मेहनत के साथ विभाग का कार्य करने में जुटे हैं, वह रिकवरी कर रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी लोगों की ओर से उनके साथ अभद्रता और मारपीट की जाती है. मामले में प्रशासन बिजली कर्मियों की सुरक्षा करने में भी सक्षम नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में बिजली कर्मियों को फील्ड में रिकवरी करने जाने में भी डर लगता है, जिसके चलते बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा.

यह भी पढ़ेंःकुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को जयपुर लेकर पहुंची पुलिस, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

वहीं, मामले को लेकर कोलवा थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस की ओर से दोषियों की गिरफ्तारी नहीं करने पर दुखी होकर पीड़ित बिजली कर्मी भावुक हो गया. वह अपने साथियों के बीच ही फूट-फूट कर रोने लगा, जिसको लेकर बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता मनोज गुप्ता ने बताया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अभी ज्ञापन सौंपा है, अगर फिर भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो आगामी समय में सभी बिजली कर्मी कार्यों का बहिष्कार कर हड़ताल पर जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details