दौसा.जिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले की दर्जनों महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपा.
जहां, ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बांदीकुई सीडीपीओ सावित्री अरोड़ा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. महिलाओं ने सीडीपीओ पर आरोप लगाया कि बांदीकुई में पहले भी विभिन्न समूह को पोषाहार वितरण के लिए एमओयू किया गया था. जिसको निरस्त किए बिना ही सीडीपीओ ने मनमर्जी करते हुए ठेकेदार से पोषाहार वितरण करवाना शुरू करवा दिया.
साथ ही पूर्व में कार्य कर रहे समूह के बिल का भुगतान भी नहीं किया. आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष पूजा चौधरी ने बताया कि सीडीपीओ द्वारा बांदीकुई प्रथम परियोजना में 6 सेक्टर है जिनमें से 5 सेक्टरों का 2 महीने का बिल पास कर दिया गया, लेकिन 1 सेक्टर बांदीकुई जागीर का एक भी बिल पास नहीं किया.