दौसा.नेशनल हाईवे पर एक चलती हुई एंबुलेंस के चालक को नींद आ जाने से एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई, इस दुर्घटना में चालक और उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया है. वहीं गनीमत यह रही की उसके सामने और पीछे से कोई तेजी से वाहन नहीं आई जिसके वजह से बड़ा हादसा टल गया. वहीं एंबुलेंस के पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर दर्जनों की तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए. जिसके बाद इस घटना की सूचना मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस को दी. इसके बाद सूचना मिलते ही मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जाएजा लिया.
जयपुर-आगरा हाईवे पर एंबुलेंस चालक को लगी नींद की झपकी, गनीमत रही बड़ा हादसा टल गया - दौसा में एंबुलेंस पलटने से दो लोग घायल
दौसा में चालक की लापरवाही से एम्बुलेंस दर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए. गनीमत यह रही की कोई बड़ी दुर्घटना नही हुई. वहीं एंबुलेंस के पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर दर्जनों की तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए. जिसके बाद इस घटना की सूचना मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस को दी, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जाएजा लिया. पढ़ें पूरी खबर....
यह भी पढ़ें:COVID-19 : राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ते मामले, जानें क्या व्यवस्था कर रही है सरकार, कितने बेड और ICU हैं खाली
एएसआई योगेश व्यास ने बताया कि जयपुर से आगरा की ओर जा रही एक एम्बुलेंस के चालक को अचानक नींद की झपकी आने से एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके बाद हादसे का पता चलते ही आसपास के ग्रामीणों की सहायता से एम्बुलेंस को सीधा कर चालक और उसके एक अन्य साथ को एम्बुलेंस से बाहर निकाला गया. इसके बाद घायलों को जिले के सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इस घटना में एंबुलेंस चालक सैफिल खान निवासी उत्तर प्रदेश गम्भीर घायल होने से चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया है.