राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत सरकार का प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं...केवल कुर्सी बचाने में लगी है : अलका गुर्जर - गहलोत सरकार

भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर पहली बार शुक्रवार को दौसा पहुंची. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार का ध्यान 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की ओर नहीं है, सरकार का ध्यान तो अपनी कुर्सी बचाओ अभियान पर है.

राजस्थान लेटेस्ट न्यूज, Gehlot government
अलका गुर्जर ने गहलोत सरकार को घेरा

By

Published : Oct 16, 2020, 4:29 PM IST

दौसा.BJP में राष्ट्रीय मंत्री बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार अलका गुर्जर दौसा पहुंचीं. इस दौरान अलका गुर्जर ने राजस्थान में बढ़ते क्राइम को लेकर गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साथा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का राजस्थान की कानून-व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं है, वह तो अपनी कुर्सी बचाने में लगी हुई है.

अलका गुर्जर ने गहलोत सरकार को घेरा

भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री व बांदीकुई की पूर्व विधायक अलका गुर्जर का भाजपा में राष्ट्रीय मंत्री बनने के बाद शुक्रवार को दौसा पहुंची, जहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. मीडिया से बातचीत में अलका गुर्जर ने Gehlot Government पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है, वह तो बस होटलों में रहकर अपनी कुर्सी बचाने में लगी हुई है. एक तरफ सरकार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जैसे नारे दे रही है लेकिन इस अभियान के लिए केंद्र सरकार ने 53 करोड़ रुपए दिए थे, वह भी लैप्स हो गए हैं, क्योंकि गहलोत सरकार का ध्यान 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की ओर नहीं है, सरकार का ध्यान तो अपनी कुर्सी बचाओ अभियान पर है.

यह भी पढ़ें.भाजपा को सता रहा बगावत का डर...कई वार्डों में नाम तय लेकिन घोषणा नहीं

BJP राष्ट्रीय मंत्री गुर्जर ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था इस कदर चौपट है कि हाल ही में करौली जिले में एक ब्राह्मण को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया और सरकार उन दरिंदों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाई. राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में गुर्जरों को चार परसेंट आरक्षण और बैकलॉग भर्तियां करने का आश्वासन दिया था लेकिन सरकार उस वादे पर भी खरा नहीं उतर रही है. जिसके चलते गुर्जर फिर से आंदोलन की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसे में सरकार को अपनी ईमानदारी बरतते हुए अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों को निभाना चाहिए.

यह भी पढ़ें.MBC आरक्षण पर आंदोलन की सुगबुगाहट...मेघवाल बोले- ये प्रदेश सरकार में सत्ता के दो केंद्रों का नतीजा है

इस दौरान भाजपा की अलका गुर्जर ने अपने स्वागत को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी परिवार है और इसमें कोई भी पद प्राप्त करता है तो परिवार के सदस्य खुश होकर उसका स्वागत करते हैं. ऐसे में हम ने एकजुट होकर पंचायत चुनाव में भी जीत प्राप्त की है तो आगामी निकाय चुनाव में भी BJP की ही जीत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details