दौसा.BJP में राष्ट्रीय मंत्री बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार अलका गुर्जर दौसा पहुंचीं. इस दौरान अलका गुर्जर ने राजस्थान में बढ़ते क्राइम को लेकर गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साथा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का राजस्थान की कानून-व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं है, वह तो अपनी कुर्सी बचाने में लगी हुई है.
भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री व बांदीकुई की पूर्व विधायक अलका गुर्जर का भाजपा में राष्ट्रीय मंत्री बनने के बाद शुक्रवार को दौसा पहुंची, जहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. मीडिया से बातचीत में अलका गुर्जर ने Gehlot Government पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है, वह तो बस होटलों में रहकर अपनी कुर्सी बचाने में लगी हुई है. एक तरफ सरकार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जैसे नारे दे रही है लेकिन इस अभियान के लिए केंद्र सरकार ने 53 करोड़ रुपए दिए थे, वह भी लैप्स हो गए हैं, क्योंकि गहलोत सरकार का ध्यान 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की ओर नहीं है, सरकार का ध्यान तो अपनी कुर्सी बचाओ अभियान पर है.
यह भी पढ़ें.भाजपा को सता रहा बगावत का डर...कई वार्डों में नाम तय लेकिन घोषणा नहीं