दौसा.लवण तहसील के कंवरपुरा गांव में सालों पहले बनी जलदाय विभाग की पानी की टंकी लंबे समय से पानी के लिए मोहताज है. ग्रामीणों का कहना है कि जलदाय विभाग द्वारा बनाई गई इस पानी की टंकी में तकरीबन 7 वर्ष पूर्व पानी सप्लाई की पाइप लाइन टूट जाने के बाद टंकी में पानी आना बंद हो गया था. लंबे समय तक टंकी सूखी पड़ी है. ग्रामीण पानी के लिए परेशान है. इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार जलदाय विभाग को पाइप लाइन टूटने, सूखी पड़ी टंकी की शिकायत की है, लेकिन विभाग के अधिकारियों की इस ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें-Special: उदयपुर की झीलों में गंदगी का अंबार
ऐसे में कंवरपुरा के ग्रामीणों ने जल संकट को गहराता हुआ देखकर गांव के प्रमुख लोगों की एक टीम बनाई. पेयजल समस्या का समाधान करने का प्रयास किया. इस पर ग्रामीणों ने अपने निजी स्तर पर स्वयं के निजी कुओं से पाइप लाइन डालकर टंकी को पानी से भरने का काम शुरू किया है और कंवरपुरा की पानी की समस्या का समाधान किया है. ग्रामीणों द्वारा बनाई इस कमेटी ने अपने गांव से घर-घर जाकर चंदा उगा कर पाइप, मोटर और केबल लगाकर टंकी में पानी भरना शुरू किया है. इस कार्य के लिए 5 लोगों की ड्यूटी नियमित रूप से लगाई है.