राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेखौफ बदमाश: शराब के ठेके पर पहले तो सेल्समैन को पीटा, किया लहूलुहान... फिर ले उड़े लाखों की शराब - pickup vehicle

दौसा में बदमाशों ने एक शराब की दुकान पर बुधवार रात धावा बोलकर लूटपाट की. इस दौरान वहां मौजूद दो सेल्समैनों पर धारदार हथियारों से हमला किया. उन्हें बंधक बनाया, फिर दुकान में मौजूद नगदी और शराब लेकर फरार हो गए.

attacked and robbed the liquor shop
हमला कर ले उड़े शराब

By

Published : Aug 5, 2021, 9:59 AM IST

Updated : Aug 5, 2021, 11:16 AM IST

दौसा।पिकअप वाहन पर सवार बेखौफ बदमाशों ने अपनी बदनीयती का निशाना जिले के एक शराब के ठेके को बनाया. पांच बदमाशों ने दुकान पर मौजूद दो सेल्समैनों को पहले तो पीटा फिर बंदूक की नोक पर 45 हजार नगद और लाखों की शराब लेकर फरार हो गए. पीड़ित पक्ष ने पुलिस से शिकायत कर दी है. मामला कोलवा गांव थानाक्षेत्र का है.

बेखौफ बदमाशों ने की लूटपाट

घटना बुधवार देर रात की है. जब पिकअप वाहन में सवार होकर आये पांच बदमाशों ने एक शराब के ठेके पर सेल्समैन के साथ मारपीट की. बदमाश 8 लाख रुपए की देसी व अंग्रेजी शराब और 45 हजार रुपये की नगदी भी लूट ले गए.

सेल्समैन महेश चंद गुर्जर के मुताबिक वह और उसका सहयोगी देर रात शराब का ठेका बंद कर सो रहे थे. तभी पिकअप में सवार होकर पांच बदमाश आए जिन्होंने चाकू, सरिया अन्य धारदार हथियारों के साथ दोनों सेल्समैनों के साथ मारपीट की. दोनों को रस्सी से बांधा, उसके बाद दुकान में रखे लगभग 45 हजार की नगदी समेत 8 लाख कीमत की देशी और अंग्रेजी शराब पिकअप में भर कर फरार हो गए.

पीड़ितों के मुताबिक तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने खुद को बंधन मुक्त किया. ठेके के मालिक को आपबीती बताई. जिसके बाद पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Aug 5, 2021, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details