दौसा. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को चलते शहर में लगे कर्फ्यू को लेकर जिला प्रशासन और सख्त हो गया है. जिसके चलते प्रशासन अब कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से नजर रख रहा है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में जहां संकीर्ण गलियों में लोग अंदर आसानी से घूम रहे थे. उन लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश आने के लिए प्रशासन ने शहर में ड्रोन कैमरों से निगरानी शुरू कर दी है.
रविवार को कोतवाली से कर्फ्यू क्षेत्र की निगरानी के लिए 5 ड्रोन कैमरे उड़ाए गए. शहर के 22 वार्ड में लगे कर्फ्यू पर इन ड्रोन कैमरों की नजर रहेगी. इन गलियों में बेवजह घूमने वाले लोगों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखकर ड्रोन कैमरा कमांड सेंटर तुरंत इसकी सूचना गश्ती दल को देगा. जिससे की गश्ती दल मौके पर पहुंच कर उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सके.