दौसा. लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ लगा हुआ है. मतदान केन्द्रों पर मतदाता को किसी तरह की परेशानी ना हो इसकी पूरी व्यवस्था की जा रही है.
अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश मीणा के अनुसार 6 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने हर मोर्चे पर तैयारियां पूरी कर ली है.
पोलिंग पार्टी का गठन हो या उन्हें ट्रेनिंग देना, सभी तैयारियों का जायजा लिया गया है.
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद मीणा ने कहा कि पोलिंग और सबोर्डिनेट स्टाफ पूरी तरह सक्षम है. प्रशासन का शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने का प्रयास रहेगा.
उन्होंने आगे बताया कि मतदाताओं से भी उम्मीद है की वह 6 मई को मतदान में बढचढ कर भाग लेगें.
आप को बता दें की 6 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन के द्वारा 5 मई को ही पोलिंग पार्टियां मतदान केन्द्रों के लिए रवाना कर दी जाएगी.
मतदान के लिए पीजी कॉलेज में पांच अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं. जिससे किसी तरह की कोई अव्यवस्था नहीं हो.
पोलिंग पार्टियों के कर्मचारीयों को उनके स्थान पर ही पोलिंग मशीन पहुंचा दी जाएगी. गर्मी अधिक होने की वजह से सुबह जल्दी ही पोलिंग पार्टी को रवाना कर दिया जाएगा.
जिले में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए प्रशासन प्रयासरत रहेगा.