दौसा.जिले में कोरोना के चलते इन दिनों लोगों में खौफ देखने को मिल रहा है. जिसके चलते हर छोटी सी जुकाम, खांसी, बुखार को लेकर ग्रामीण इलाज के लिए इधर-उधर भटकते हैं. ऐसे में इस महामारी के दौर में ग्राम ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित झोलाछाप चिकित्सकों पौबारे हो रहे हैं. जहां झोलाछाप क्लिनिक संचालित नीम हकीम लोगों को खुलेआम लूट रहे हैं.
साथ ही कोरोना महामारी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में फैलने वाले वायरल बुखार और अन्य छोटी-मोटी समस्याओं को लेकर भी नीम हकीम ग्रामीणों को लूटने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में जब जिले के सिकराय उपखंड के राजवास गांव की झोलाछापों की लोगों को लूटने की खबर प्रशासन के पास पहुंची तो सिकराय नायब तहसीलदार कैलाश चंद शर्मा ब्लॉक CMHO डॉ. अमित मीणा ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए राजावास गांव में संचालित 2 झोलाछाप क्लिनिकों को सील कर दिया.