दौसा. कलेक्टर पीयूष सावंरिया और एसपी अनिल बेनीवाल सोमवार शाम बाजार में अपने सरकारी वाहनों से निकले. सायरन की आवाज करती हुई गाड़ियां मैरिज गार्डन के बाहर आकर थमी तो लोगों ने सोचा कोई मंत्री या नेता आया है. बाद में जब एसपी और कलक्टर अपनी गाड़ियों से उतरे तो मेहमानों में भगदड़ मच गई. वे गार्डन में ही इधर-उधर छुप गए.
बाद में विवाह समारोह में शामिल लोगों की गणना की गई और उसके बाद अधिक मिलने पर कार्रवाई की गई. दरअसल एसपी और कलेक्टर सोमवार शाम मैरिज गार्डनों पर रेड करने निकले थे. साथ ही दुकानों को भी सर्च किया गया तो कई जगहों पर शटर तो बंद मिले, लेकिन आसपास लोगों की चहल पहल रही. शटर के नीचे से सप्लाई होती मिली. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही एसपी बेनिवाल का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे सख्ती से लोगों को संदेश देते दिख रहे थे.
पुलिस मुख्यालय से प्रदेश के सभी जिलों के अधीक्षकों को इसी तरह से मैरिज लाॅन और अन्य भीड वाली जगहों पर सख्ती बरतने के लिए कहा गया है और इसी तरह से काम भी किया जा रहा है. गौरतलब है कि जिले में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रहा है. इसके चलते जिला कलेक्टर पीयूष समारिया और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सहित जिले के आला अधिकारी शादी समारोह में मैरिज गार्डन में भी छापेमारी कर रहे हैं. वहीं गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाने के लिए लोगों को सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-सांस पर सियासत : गहलोत सरकार के दिल्ली जाने पर सतीश पूनिया ने किया ये कटाक्ष...
नगर परिषद और पुलिस प्रशासन के माध्यम से लोगों के चालान भी बनाए जा रहे हैं. इसके चलते सोमवार को आयोजित शादी समारोह में जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक ने खुद जाकर शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन की पालना के निर्देश दिए और चालान भी बनवाए.