दौसा. दीपावली नजदीक आते ही खाद्य पदार्थों में मिलावट का खेल भी शुरू हो गया है. जिसके चलते बुधवार को क्राइम ब्रांच के एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में क्राइम ब्रांच की करीब 10 टीमों ने पूरे राजस्थान में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई की. इस दौरान 400 किलो नकली मावे और 350 लीटर नकली दूध को भी नष्ट किया गया. साथ ही श्री बालाजी डेयरी संचालक दो सगे भाइयों को क्राइम ब्रांच की टीम ने डिटेन किया है. बांदीकुई में हुई कार्रवाई में टैंकरों में भरे 8800 लीटर दूध को जब्त किया गया है.
इस दौरान दौसा जिले की मानपुर थाना पुलिस को साथ लेकर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर मिलावटी खाद्य पर कार्रवाई करने के लिए सिकराय कस्बे में पहुंचे. जहां उन्होंने तीन निजी फर्मों पर कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां भारी मात्रा में उन्हें मिलावटी पनीर और मावा मिला. क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर ने बताया कि दीपावली और इलेक्शन को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर मिलावटी खाद्य पदार्थों पर दौसा जिले में कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. जहां अलग-अलग टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें:मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, एक क्विंटल मावा, पनीर व सोनपापड़ी सीज
उन्होंने बताया कि सिकराय में कई ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान एक जगह से 8 मावे की बड़ी परात, 350 लीटर अवैध दूध, 50 लीटर घी, नकली दूध और मावा बनाने की 9 मशीन मिली है. वहीं दूसरी फर्म से नकली मावे की 4 बड़ी ट्रे, कलाकंद के पैकेट और तीन मशीन मिली है. इसी प्रकार तीसरी फर्म पर तीन ड्रम हाइड्रोजन कैरोक्साइड के मिले हैं. जिसमें 350 लीटर नकली दूध और घी मिला है. वहीं मावे से भरी दो मशीनें है. साथ ही 17 ड्रम खाली मिले हैं. जिन्हें जब्त किया गया है.