एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत दौसा.जिले में छह साल की मासूम से हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए शादी समारोह में आए करीब 500 लोगों से पूछताछ की. इसके बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी मैरिज गॉर्डन के पास ही रहता है, जिसका आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ उठना बैठना है. साथ ही दुष्कर्म की घटना के दौरान आरोपी ने शराब पी रखी थी.
जानें पूरा मामला : दरअसल, 7 दिसंबर की रात को बच्ची अपने परिजनों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी. ऐसे में नींद आने पर परिजनों ने उसे रात में मैरिज गॉर्डन में ही सुला दिया था. वहीं, रात को घर लौटते समय बच्ची की दादी और मां अपने साथ दो बच्चों को घर लेकर चले आए, लेकिन तीसरी बच्ची वहीं सोती रह गई. ऐसे में आरोपी वहां आया और परिजनों से बच्ची को लाने की बात कहकर अंदर चला गया. इस दौरान आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बच्ची के रोने पर उसकी दादी को सौंप कर वहां से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें -दौसा में मासूम से दुष्कर्म मामले में राज्य बाल आयोग सख्त, एसपी को लिखा पत्र, कलेक्ट्रेट के बाहर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
ऐसे चला घटना का पता : वहीं, परिजन बच्ची को लेकर घर आ गए. ऐसे में जब बच्ची रोने लगी तो परिजनों को शक हुआ. वहीं, कुछ देर बाद उन्हें दुष्कर्म के बारे में पता चला. इसके बाद परिजन उसे महिला थाने ले गए, जहां उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया. साथ ही बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत अधिक गंभीर होने पर उसे जयपुर के जेके लोन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इस दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए जयपुर रेंज आईजी उमेश दत्ता भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीनियर अधिकारियों के नेतृत्व में 10 टीमों का गठन किया.
500 लोगों से की पूछताछ, खंगाली 4 घंटे की वीडियो रिकॉर्डिंग :एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि घटना के बाद आईजी के निर्देशन में 10 टीमों का गठन किया गया. टीम में शामिल सभी अधिकारियों को अलग-अलग टास्क दिए गए. इस दौरान शादी समारोह में आए टेंट कर्मी, घोड़ी वाले, केटरिंग वाले सहित सभी बारातियों और फोटो ग्राफरों से पूछताछ की गई. वहीं, अनिल कुमार (28) पुत्र किशोरी लाल निवासी बाढ रसूलपुरा आंधी से भी पूछताछ की गई, जो मैरिज गॉर्डन के पास ही रहता है. पूछताछ में आरोपी की गतिविधि संदिग्ध लगी, जिससे कड़ाई से पूछताछ की गई. इस दौरान आरोपी ने उसका गुनाह कबूल लिया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.