अंता (बारां).इन दिनों प्रदेश में बर्बरता की हदें पार होती नजर आ रही हैं. प्रदेश के बारां जिले में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक बेटे ने अपने ही पिता को चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और खुद मौके से फरार हो गया. ये घटना अंता थाना इलाके में स्थित रायपुरिया की है, जहां शराब पीने से मना करने पर पिछले दो महीने पहले एक बेटे ने बीते 9 मई को अपने ही पिता पर चाकू से हमला कर दिया था.
इस दौरान पिता गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद घायल बुजुर्ग को कोटा के लिए रेफर कर दिया गया. इस दौरान बुजुर्ग कोरोना टेस्ट लिए गए, जिसमें वह संक्रमित पाया गया. इस बीच इलाज के दौरान 19 मई को उसकी मौत हो गई. इसके साथ ही मृतक के पॉजिटिव आने के बाद रायपुरिया में जीरो मोबिलिटी घोषित कर दी गई थी.