दौसा.बांदीकुई पुलिस ने 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 20 नवंबर को जिला ऐटा यूपी हाल निवासी बिवाई रेलवे स्टेशन एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली मेरी नाबालिग पुत्री 14 नवंबर की सुबह 4 बजे रेलवे कॉलोनी क्वार्टर बिवाई से लापता है. रिपोर्ट में बताया कि काफी तलाश करने के बाद भी उसकी बेटी का कोई पता नहीं चला. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
25 नवंबर को नाबालिग लड़की को बिवाई बस स्टैंड से दस्तयाब किया गया. लड़की ने अपने बयानों में बताया कि आरोपी सुमन उर्फ खेमराज मीणा उसे बहला फुसलाकर घर से ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज जांच शुरू की.