राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गलत इंजेक्शन से बालक की मौत मामले का आरोपी झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

दौसा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम बुखार से पीड़ित एक बच्चे की गलत इंजेक्शन से मौत होने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि बच्चे की मौत के बाद से ही आरोपी क्लिनिक छोड़कर फरार चल रहा था.

By

Published : Aug 22, 2019, 9:48 PM IST

झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, बालक की मौत, मानपुर थाना न्यूज, fake Doctor Arrested, Child Death, Manpur Police News

दौसा. जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम बुखार से पीड़ित एक बच्चे की गलत इंजेक्शन से मौत होने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि बच्चे की मौत के बाद से ही आरोपी क्लिनिक छोड़कर फरार चल रहा था. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उप अधीक्षक सुरेशचंद मीना के निर्देशानुसार थानाप्रभारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी, जो गोपनीय तरीके से आरोपी की तलाश कर रही थी.

गलत इंजेक्शन से बालक की मौत का आरोपी गिरफ्तार

थानाप्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चे की गैर इरादतन हत्या के आरोपी झोलाछाप नंटू उर्फ जय विश्वास को मानपुर से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर जल्द ही क्षेत्र में अन्य झोलाछापों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि 19 अगस्त की शाम छोटेलाल सैनी निवासी मीनापाड़ा बेटे सरदार सैनी को बुखार होने पर इलाज के लिए मानपुर कस्बे में जय विश्वास के पास लाया था, जहां उसने बच्चे की जांच कराए बिना इंजेक्शन लगा दिया. इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- जयपुर : सीआईडी क्राइम ब्रांच ने 600 किलो गांजे के साथ दो तस्कर किए गिरफ्तार

बता दें कि बच्चे की मौत होने पर आरोपी झोलाछाप घर से दवा लाने का बहाना बनाकर भाग गया. वहीं गुस्साए परिजनों ने आरोपी चिकित्सक के गिरफ्तारी की मांग को लेकर बच्चे का शव लेने से मना कर दिया था. जानकारी के अनुसार परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं मृतक के पिता ने देर रात आरोपी झोलाछाप के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया था. उसके बाद मानपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details