दौसा. जिले के बसवा थाना पुलिस ने 1 वर्ष पूर्व टैक्सी चालक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मंगलवार को मुख्य आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले है. नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने पेंडिंग मामलों का निस्तारण करने का निर्देश दिया था, जिस पर बसवा थाना पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा क्षेत्र में जगह-जगह दबिश थी. आरोपी सीमा राजपूत और रविंद्र राजपूत निवासी नवादा जिला पानीपत, हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया.
बसवा थानाधिकारी रामशरण गुर्जर ने बताया गत वर्ष 17 जनवरी की रात को बसवा थाने के समीप ही घरवालों की ढाणी में बीच रास्ते में एक व्यक्ति का शव मिला था. मृतक के गोली लगी हुई थी. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त अलवर निवासी विष्णु पंजाबी के रूप में की, जो टैक्सी चालक था. पुलिस तहकीकात में सामने आया कि आरोपी सीमा और रविंद्र राजपूत हरियाणा के नवादा गांव के रहने वाले हैं और बाबा राम रहीम के अनुयायी हैं. आरोपी रविंद्र बांदीकुई क्षेत्र में एक अन्य लड़की से मिलने के लिए आया था, जो भी बाबा राम रहीम की अनुयायी थी. इसके लिए आरोपी दंपति ने टैक्सी ली और रविन्द्र ने पत्नी को डॉक्टर के दिखाने की बात कहकर टैक्सी बुक कर ली.