दौसा. जिले के महुवा कस्बे के सर्राफा बाजार में रविवार को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने दुकान से दो करोड़ के जेवरात और नकदी पार कर लिए थे. ऐसे में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 48 घंटे के भीतर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इस पूरे घटनाक्रम में खास बात यह थी कि सर्राफा व्यापारी के नौकर ने ही पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया था. रविवार को दौसा जिले के महुआ में दिनदहाड़े मोहन बंसल नामक सर्राफा व्यापारी की दुकान में चोरों ने सेंध लगाई थी और करोड़ों रुपए की कीमत के जेवरात पार कर लिए थे. दिनदहाड़े हुई इस घटना से हड़कंप मच गया था. वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी.
पढ़ेंःमहुवा में व्यापारी की दुकान में हुए चोरी का खुलासा, विधायक हुड़ला ने गहलोत और पुलिस का जताया आभार
आरोपी युवक लाल कैप में नजर आ रहा था और दुकान से बैग में जेवरात भर कर फरार हो गया था. जब पुलिस ने घटना के बाद महुआ शहर के सीसीटीवी खंगाले तो आरोपी के साथ एक अन्य युवक भी दिखाई दिया. जो सर्राफा व्यापारी का नौकर था. पुलिस ने व्यापारी के नौकर राकेश प्रजापत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि समसपुर गांव के नरवीर गुर्जर ने पूरी वारदात को अंजाम दिया है. वहीं उसने ही नरवीर को फोन करके बुलाया था.