राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: एक ही परिवार की 4 महिलाओं से दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार - दौसा में दुष्कर्म का मामला

दौसा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही परिवार की चार महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी विष्णु गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विष्णु गुर्जर एक ढाबा चलाता है और पीड़िता उसके ढाबे पर लेबर के रूप में काम करती थी, आरोपी का उनके घर भी आना जाना था. जिसके चलते आरोपी ने चारों के साथ दुष्कर्म किया.

gang rape in Dausa, rape case in Dausa
एक ही परिवार की 4 महिलाओं से दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 28, 2021, 8:20 PM IST

दौसा. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही परिवार की चार महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी विष्णु गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने एक ही परिवार की 4 महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि दुष्कर्म के मुख्य आरोपी को विष्णु गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी विष्णु गुर्जर एक ढाबा चलाता है और पीड़िता उसके ढाबे पर लेबर के रूप में काम करती थी, जिसके चलते आरोपी का उनके घर भी आना जाना था. जिसके चलते आरोपी ने चारों के साथ दुष्कर्म किया.

एक ही परिवार की 4 महिलाओं से दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में 21 जनवरी को पहला मुकदमा दर्ज कराया गया. उसके बाद में 22 फिर 23 जनवरी को को मुकदमा दर्ज हुआ और एक के बाद एक कुल 4 मुकदमे दर्ज हुए. दुष्कर्म मामले में पीड़िता की उम्र एक की 32 वर्ष, दूसरी की 15 वर्ष, तीसरी की 13 वर्ष और चौथी की 10 वर्ष उम्र है.

पढ़ें-दुष्कर्म पीड़िताओं से मिलीं महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, न्याय दिलाने का दिया आश्वासन

मामले को लेकर दौसा पुलिस उप अधीक्षक दीपक शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने अपने तंत्र व मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में दो और अन्य आरोपी बताए गए. इसमें से एक आरोपी की पहचान कर ली गई है और दूसरे व्यक्ति की इस मामले में शामिल होने की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details