दौसा. विदेशी पर्यटकों की कार का एक्सीडेंट हो गया. इसमें महिला पर्यटक बाल-बाल बच गई. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से आई दो महिला मित्र सैलानी जयपुर से आगरा जा रही थीं. इसी दौरान दौसा में बाइक के आगे आ जाने से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि, इस हादसे में दोनों विदेशी पर्यटक पूरी तरह सुरक्षित है.
आगरा बाईपास पर पुलिस लाइन चौराहे के पास शुक्रवार देर शाम विदेशी पर्यटक की कार मोटरसाइकिल से टकरा गई. जिसमें बाइक सवार एक युवक घायल हो गया. दुर्घटना में कार अनियंत्रित होकर सड़क के पास गड्ढे में जा गिरी. हालांकि, इस दुर्घटना में कार में सवार विदेशी पर्यटकों को चोट नहीं आई. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती करवाया तो वहीं दोनों महिला सैलानियों को कोतवाली थाने लाकर वहां से दूसरे वाहन से जयपुर के लिए रवाना कर दिया.