दौसा.मेहंदीपुर बालाजी थाने के बाहर मंगलवार को दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों ने प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पिछले दिनों एक व्यक्ति को वाहन चालक ने टक्कर मार दी थी. जिसमें वो घायल हो गया था. घायल किशव बैरवा की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों की न्याय की मांग करते हुए बालाजी थाने के बाहर प्रदर्शन किया.
जयपुर में इलाज के दौरान घायल की मौत क्या है पूरा मामला?
बालाजी थाना क्षेत्र के नांदरी में करीब 20 सितंबर को किशन बैरवा की गांव के ही एक वाहन के साथ टक्कर हो गई. जिसमें किशन घायल हो गया था, जिसके बाद किशन को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया. जयपुर में मंगलवार को इलाज के दौरान किशन की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंच कर आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की. मृतक के भाई बाबूलाल ने बताया कि उनके ही गांव के शख्स समय मीणा ने उनके भाई का एक्सीडेंट किया है. जब वो आरोपी से मिलने उसके घर गए तो उनको कहा गया कि जो करना है कर लो. जिसके बाद परिजनों के साथ गांव के कुछ लोग थाने पर आए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की.
चूरू में एसडीएम की कार का एक्सीडेंट
पंचायत चुनावों में मतदान करने जा रहे मतदाताओं और तारानगर SDM की कार में भिड़ंत हो गई. हादसे में SDM सहित 9 जने घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एक महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए.