दौसा.जिले में एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ पटवारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पटवारी विक्रम सिंह गैर मुमकिन आबादी भूमि को पीड़ित के नाम करवाने के एवज में 1 लाख 30 हजार रुपए की मांग कर रहा था.
मामले को लेकर एसीबी के दौसा डीएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि परिवादी मनमोहन सिंह सैनी ने परिवाद दिया था कि लालसोट के पटवारी विक्रम सिंह ने गैर मुमकिन आबादी की भूमि से नाम हटाने की धमकी दे रहा है. साथ ही आरोपी पटवारी गैर मुमकिन आबादी भूमि पर कब्जा दिलाने और अलॉटमेंट करवाने के एवज में 1 लाख 30 हजार की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है.
25 हजार रुपए की रिश्वत के साथ पटवारी गिरफ्तार पढ़ें:दौसा: अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने किया रास्ता रोककर प्रदर्शन
ऐसे में 30 हजार भूमि से बेदखल नहीं करवाने के नाम पर और 1 लाख 30 हजार रुपए नियमित करवाने के नाम पर मांग की गई. जिसकी शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने पूरे मामले का सत्यापन किया और मंगलवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
डीएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि परिवादी की ओर से आरोपी विक्रम सिंह ने पूर्व में 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि ले ली थी. इसके बाद मंगलवार को 25 हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ आरोपी पटवारी विक्रम सिंह को ट्रैप कर लिया गया. फिलहाल एसीबी टीम आरोपी विक्रम सिंह से पूछताछ कर रही है.