राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा ACB की कार्रवाई, 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार - राजस्थान हिंदी न्यूज

दौसा में एसीबी ने एक हेड कांस्टेबल को 3000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया हेड कांस्टेबल मंडावर थाने का चतरू राम बताया जा रहा है.

Dausa news, दौसा ACB की कार्रवाई
दौसा में रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

By

Published : Nov 20, 2020, 10:00 AM IST

दौसा. एसीबी ने दौसा में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक हेड कांस्टेबल को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की दौसा टीम ने जिले के मंडावर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल चतरू राम को 3 हजार की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया है.

एसीबी के निरीक्षक विजय सिंह ने चौधरी ने बताया कि मंडावर थाना क्षेत्र के रिदली निवासी पप्पू राम बैरवा ने एसीबी चौकी दौसा में शिकायत की थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि मंडावर थाने के हेड कांस्टेबल उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे में राजीनामा करवाने के लिए वह उस के पक्ष में कार्रवाई करने की बात को लेकर 5000 हजार रुपए रिश्वत की राशि मांगी है. जिसमें से 2000 तो पहले ले लिए थे. अब वह 3000 और मांग रहा था. जिसको लेकर उसने एसीबी की दौसा टीम को शिकायत की.

यह भी पढ़ें.जयपुर: धमकी देकर 10 हजार रुपए की मांग करने वाली ब्लैकमेलर त्रिशा खान गिरफ्तार

शिकायत के बाद टीम ने 27 अक्टूबर को मामले का सत्यापन करा लिया. इसके बाद गुरुवार को एसीबी टीम ने 3000 की रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल को रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद मंडावर थाने में कानूनी कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details