दौसा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रविवार को बड़ी कार्रवाई (ACB Big Action) करते हुए बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता (JEN) और लाइनमैन को गिरफ्तार किया है. दौसा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र शर्मा ने कार्रवाई करते हुए मंडावर के कनिष्ठ अभियंता और लाइनमैन को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
दौसा एसीबी के एएसपी महेंद्र शर्मा ने बताया कि मुकेश मीणा नामक परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पिताजी के नाम एक कृषि कनेक्शन गांव में था, जिसे मंडावर में शिफ्ट करवाया था. इस शिफ्ट हुए विद्युत कनेक्शन व चक्की के मीटर को अदला-बदली करने की एवज में बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता जगदीश मीणा और लाइनमैन हरिमोहन मीणा ने 70 हजार रुपये की रिश्वत की डिमांड की है और उन्हें परेशान किया जा रहा है.