दौसा. पूर्व एसपी मनीष अग्रवाल के भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तारी के बाद एक और दलाल गोपाल सिंह को एसीबी ने गिरफ्तार किया है. ऐसे में एसीबी द्वारा आईपीएस मनीष अग्रवाल के एक और दलाल पर शिकंजा कसने से दौसा की पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. गोपाल सिंह दौसा के तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल के लिए दलाली का काम करता था और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों से भी दलाल गोपाल सिंह ने 15 लाख रुपए की रिश्वत ली थी.
पढ़ें:आबकारी विभाग में एसीबी का शिकंजा, घूसखोर आबकारी निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
इसी मामले में एसीबी ने आरोपी दलाल गोपाल सिंह को गिरफ्तार किया है. आईपीएस का एक और दलाल गिरफ्तार होने से जिले में एक बार फिर हड़कंप मच गया है. जिले के पुलिस महकमे के लोग जो आईपीएस मनीष अग्रवाल के संपर्क में थे वे टेंशन में आ चुके हैं. साथ ही जो लोग आईपीएस मनीष अग्रवाल के लिए दलाली का काम करते थे. उनपर भी अब गिरफ्तारी की तलवार लटकती नजर आ रही है. अब एसीबी के डीजी बीएल सोनी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ दलाल गोपाल सिंह से पूछताछ कर आईपीएस मनीष अग्रवाल के काले कारनामे उगलवाने का प्रयास कर रहे हैं.
एसीबी की ओर से आईपीएस मनीष अग्रवाल के संपर्क में रहे लोगों व कर्मचारियों को पूछताछ के लिए जयपुर में बुलाया जा रहा है. पूर्व में भी जिले के सदर और बांदीकुई थाने के एसएचओ देवी एसीबी पूछताछ कर चुकी है. वहीं, नांगल राजावतान थाने के तत्कालीन एसएचओ को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लेकिन वे एसीबी मुख्यालय नहीं पहुंचे.