दौसा. जिले में गुरुवार को जयपुर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. टीम ने कार्रवाई करते हुए मंडावर थाना प्रभारी लाल सिंह और हेड कांस्टेबल हिमांशु कुमार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार मंडावर थाना प्रभारी लाल सिंह ने हाल ही में कुछ दिनों पहले हुई एक महिला के साथ लूट के मामले में आरोपी को सहायता करने के लिए 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. इसके बाद परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी. टीम ने गुरुवार को शिकायत की पुष्टि के बाद कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-हथियारों की बल पर दौसा में पेट्रोल पंप लूटने का प्रयास, सेल्समैन के साथ मारपीट
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले लूट के मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी बने सिंह को रिमांड से बचाने के लिए और मामले में राजीनामा करवाने के लिए थाना प्रभारी लाल सिंह ने 40 हजार रुपए की मांग की थी. जिसमें 20 हजार रुपए की राशि दी जा चुकी थी और 20 हजार रुपए की डिमांड की जा रही थी.
इस पर गुरुवार को परिवादी से रिश्वत की राशि के रूप में 20 हजार रुपए भिजवाए तो थाना प्रभारी ने वह राशि हवालात में बंद आरोपी बने सिंह को ही दिलवा दिए. एसीबी की टीम ने हवालात से पैसे बरामद करते हुए आरोपी थाना प्रभारी लाल सिंह और हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, एसीबी आरोपी से पूछताछ कर रही है.