राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागरिकता संसोधन अधिनियम के समर्थन में उतरे ABVP कार्यकर्ता

नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में उतरे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कानून लागू होने को लेकर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने शहर के पंडित नवल किशोर शर्मा महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर कानून को लेकर जमकर नारेबाजी की.

नागरिकता संसोधन अधिनियम समर्थन, Citizenship Amendment Act support
नागरिकता संसोधन अधिनियम समर्थन

By

Published : Dec 18, 2019, 7:09 PM IST

दौसा. बुधवार को शहर के पंडित नवल किशोर शर्मा महाविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में जश्न मनाया. कानून के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

वहीं विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि यह कानून केंद्र सरकार की ओर से देश हित में पास किया गया है. उसी को लेकर सभी कार्यकर्ताओं में जोश है और उसी के समर्थन में हमने जश्न मनाया है. चतुर्वेदी ने कहा कि हमें देशहित को ध्यान में रखते हुए, बिल का समर्थन करना चाहिए.

नागरिकता संसोधन अधिनियम के समर्थन में उतरे एबीवीपी कार्यकर्ता

पढ़ें: जयपुर बम धमाकों का एक आरोपी छूटना सरकार के कमजोर पक्ष को उजागर करता है : सतीश पूनिया

साथ ही विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक लोकेश भाकरी ने कहा कि नागरिक संशोधन अधिनियम के अनुसार जो व्यक्ति 6 वर्ष से अधिक भारत में रह चुका है, उस पर यह अधिनियम लागू होगा. भाकरी ने कहा कि पिछले समय से लगातार बांग्लादेशी और पाकिस्तानी लोग अवैध रूप से आकर यहां कब्जा जमाए बैठे हैं. यह कानून उनके विरोध में है. फिर जिनके पास भारत की नागरिकता है वो क्यों इस बिल के विरोध में हैं. हमें देश हित को ध्यान में रखते हुए, इस बिल का समर्थन करना चाहिए. जो लोग नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं, उनका विरोध करना गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details