दौसा. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते महिला अपराधों को लेकर शुक्रवार को ABVP के कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सरकार के विरोध प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में आए दिन महिलाओं के साथ उत्पीड़न बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है. कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. यहां तक कि शांतिपूर्वक राजस्थान विश्वविद्यालय के आगे धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों को भी सरकार ने गिरफ्तार करवा दिया है और उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करवा दिए गए है. कार्यकर्ताओं ने पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपकर छात्रों को छुड़वाने और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस करवाने की मांग की.