दौसा.प्रदेश में बड़ा शावा होने के कारण सोमवार को बंपर शादियां आयोजित हुईं. ऐसे में लोग दिनभर अपने घरों को सुना छोड़कर शादियों की भागा दौड़ी में व्यस्त रहे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने कई सूने मकानों को निशाना बनाया. जिला मुख्यालय पर भी चोरों ने सूने मकानों को देखते हुए कई मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया.
दौसा में कुछ इस तरह की ही वारदातें सामने आ रही हैं, जब भी परिवार के लोग किसी शादी समारोह या अन्य जगह पर जाते हैं तो पीछे से चोर धावा बोल देते हैं और लाखों की नकदी व जेवरात पार कर ले जाते हैं. सोमवार रात भी दौसा शहर के मंडी रोड पर दो जगह चोरों ने धावा बोला. आशीष खंडेलवाल नामक व्यक्ति शादी समारोह में परिवार सहित जयपुर के चाकसू गए थे. रात को जब वे वापस घर आए तो घर का सामान बिखरा हुआ था और ताले टूटे हुए थे. जब घर का सामान संभाला तो 80 हजार रुपए नकद और लगभग पांच लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी सहित अन्य सामान गायब मिले.