दौसा. त्यौहार के दिन एक परिवार की खुशियां गम के माहौल में बदल गई. जिले के सिकराय उपखंड मुख्यालय पर गोवर्धन पूजा के त्यौहार पर पूजन के बाद पटाखे चला रहे एक युवक को घर से बाहर बुलाकर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
दौसा में युवक की हत्या, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. ग्रामीणों का कहना है कि सिकराय उपखंड मुख्यालय पर दिलीप कंडेरा नामक युवक अपने घर पर देर रात पटाखे चला रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर हेलमेट पहने दो अज्ञात बदमाशों ने युवक को घर से बाहर बुलाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें : स्पेशल रिपोर्टः डूंगरपुर में बढ़ रहा सड़क हादसों का ग्राफ, ढाई साल में 534 की मौत
फायरिंग की आवाज सुनकर लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े और हत्यारों को पकड़ने का प्रयास किया. जिससे डरकर आरोपी घटनास्थल पर ही बाइक को छोड़कर फरार हो गए. शहर के बीचों बीच हुई इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया.
यह भी पढें : माउंट आबू में मौसम का मिजाज, रिमझिम बारिश के बाद फिजाओं में ठंडक, अब आने लगे सैलानी
घटना की सूचना मिलते ही मानपुर, सिकंदरा, मेहंदीपुर बालाजी सहित कई थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोर्चरी में रखवाया. लेकिन आक्रोश के चलते लोगों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से भी मना कर दिया.
परिजनों ने कहा कि जब तक पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर लेती, तब तक शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. इस मामले को लेकर सिकराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों का जमावड़ा लगा तो वहीं घटना की नजाकत को भांपते हुए तीन थानों का पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात किया गया.
हंगामे को देखते हुए हत्या पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद लोगों से समझाइश कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. बताया जा रहा है कि दिलीप कंडेरा की हत्या करने वाले दोनों ही आरोपी मृतक दिलीप के रिश्तेदार हैं और आपसी रंजिश के चलते यह हत्या की गई है.