दौसा. जिले के सिकराय उपखंड के रहने वाले एक युवक और युवती ने प्रेम प्रसंग में बुधवार को जहर खा लिया. जिससे युवती की मौत हो गई. वहीं युवक शादीशुदा और युवती तलाकशुदा बताई जा रही है.
युवक-युवती मानपुर पुलिस थाना क्षेत्र के हैं. युवती के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव मुर्दाघर में रखवा गया है. वहीं युवक का जयपुर के SMS अस्पताल में उपचार जारी है. इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी गई है. मामले को लेकर मानपुर पुलिस उप अधीक्षक हिम्मत सिंह चारण ने बताया कि एक युवक और युवती ने बुधवार को जहर खा लिया. प्रथम दृष्टा मामला प्रेम प्रसंग का लगता है.