दौसा. जिले में शुक्रवार को गुजरात से उत्तर प्रदेश जाते हुए गैस का टैंकर नेशनल हाईवे पर दो सिविल लाइन के समीप पलट गया. जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया. फिलहाल प्रशासन रेस्क्यू करने में जुटा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल चौहान, तहसीलदार सोनल मीणा सहित दर्जनों अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस की सहायता से यातायात को डायवर्ट कर टैंकर में से घायल चालक को निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. टैंकर में एलपीजी गैंस भरी होने के चलते उसमें से हल्का रिसाव होने के कारण प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके चलते पुलिस की टीम के सहारे यातायात डायवर्ट कर जयपुर से एसटीएफ मंगवाने की सूचना दी.