दौसा. सावन माह के अंतिम व चौथे सोमवार को लालसोट उपखण्ड के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ रही. कई वर्षों के बाद उपखंड के डीडवाना में कुंजबिहारी जी बावड़ी मन्दिर पर भगवान शंकर का विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ. शिव भक्तों का मानना है कि सावन माह में भगवान शंकर की पूजा अर्चना करने से, भगवान शिव जल्दी ही प्रसन्न होकर अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं. ऐसे में सावन माह के सोमवार को प्रदोष का संयोग होना बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसे संयोग में भगवान शिव की पूजा अर्चना करके उन्हें जल्द ही प्रसन्न किया जा सकता है. जिसके चलते सोमप्रदोष को सभी शिव मंदिरों में सुबह से शाम तक शिव भक्तों की भीड़ रही.
यह भी पढ़ें: ईटीवी भारत टीम पहुंची जयपुर पूर्व राजपरिवार के पोथीखाने में, देखें भगवान श्रीराम के वंशज होने के दावे के आधार
ऐसे में शिवजी का अभिषेक व पूजा-अर्चना कर उनकी फूल बंगला झांकी सजाकर भक्त उनको प्रसन्न करते नजर आए. शिवभक्त दीपक शर्मा का कहना है कि सोम प्रदोष के दिन भगवान शिव की पूजा करके उन्हें बहुत खुशी मिली.साथ ही उन्हें इस बात की उम्मीद भी है कि सोम प्रदोष के दिन पूजा करने से भगवान शंकर जल्दी प्रसन्न होकर सभी की मनोकामना पूर्ण करेंगें.
कोटा के शिवालयों में भी उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
कोटा. जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में सावन मास के आखिरी सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली. जहां दिनभर महिलाएं भगवान भोले का जलाभिषेक कर बेलपत्र चढ़ाकर "बम्ब बम्ब" भोले की आराधना करती दिखाई दीं. सावन मास में भगवान भोले की आराधना का अलग ही पूण्य मिलता है.
यह भी पढ़ें: छात्रसंघ चुनाव स्कूली बच्चों के लिए बना मुसीबत...पढ़ाई में आ रही बाधा