दौसा. जिले में भैंस के नाम पर लोन दिलवाने का बहाना बनाकर एक व्यक्ति ने ग्रामीणों से लाखों रुपए ठग लिए. मामला जिले के बांदीकुई के कोलवा थाना क्षेत्र के चांदेरा का गांव का है.
जहां गुडा कटला निवासी सतीश सैनी ने ग्रामीणों को लोन दिलवाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी कर ली. दर्जनों ग्रामीणों से लोन दिलवाने के नाम पर रिश्वत के रूप में हजारों रुपए नगद ले लिए. वहीं, लोन के लिए ग्रामीणों के दस्तावेजों पर साइन करवा कर उनके नाम से खुद ने लोन ले लिया, उस लोन के पैसे को अपने निजी उपयोग में ले लिया.
एक व्यक्ति ने की भैंसों के नाम पर लोन दिलाने पर ठगी ऐसे में ग्रामीणों के पास जब बैंक खाते में पैसे नहीं रहे बैंक कर्मियों के फोन आने लगे तब जाकर उनके पूरी गणित समझ में आई कि सतीश सैनी की ओर से उन्हें लोन दिलाने का बहाना कर ठगी की गई है. ऐसे में दर्जनों ग्रामीणों ने थाना क्षेत्र में आरोपी के खिलाफ थाने में परिवाद दिया, लेकिन लंबे समय बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
पढ़ें-दौसा: दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने शुक्रवार को पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीण रामअवतार बैरवा ने बताया कि गुडा कटला निवासी सतीश बैरवा ने ग्रामीणों को भैंस के नाम पर लोन दिलवाने का झांसा देकर सब लोगों से पैसे ले गया और उनके बैंक दस्तावेजों की फोटो कॉपी लेकर आरोपी सतीश सैनी ने अपने लिए मोबाइल सहित अन्य घरेलू उपकरण खरीद लिए और लोन की किस्त के पैसे जब ग्रामीणों के खाते से काटने लगे और बैंक कर्मियों के फोन आने लगे तब पूरे मामले की जानकारी मिली. ऐसे में ग्रामीणों ने थाने में परिवार दिया, लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.