राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: हेड कांस्टेबल सुसाइड मामले में नया मोड़, पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप - दौसा में हेड कांस्टेबल सुसाइड

दौसा में हेड कांस्टेबल गिर्राज के सुसाइड मामले में रविवार को एक नया मोड़ आ गया. हेड कांस्टेबल के एक परिचित के बयान से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और दौसा पुलिस पर भी सवाल खड़े हो गए. जैसे ही पुलिसकर्मी के परिचित का बयान सामने आया तो आईजी ने पूरे मामले की जानकारी ली और डीएसपी नरेंद्र खुद मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे.

head constable suicide case, head constable suicide in Dausa
सैंथल थाने के हेड कांस्टेबल सुसाइड मामले में नया मोड़

By

Published : May 31, 2020, 5:23 PM IST

दौसा.जिले के सैंथल थाने में सरकारी आवास पर शुक्रवार शाम हेड कांस्टेबल गिर्राज ने सुसाइड कर लिया था. इस मामले में कोई ठोस कारण नहीं निकल रहा था. घटना के तीसरे दिन रविवार को हेड कांस्टेबल गिर्राज के परिचित के एक बयान से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. साथ ही इस सुसाइड मामले में नया मोड़ आ गया है.

सैंथल थाने के हेड कांस्टेबल सुसाइड मामले में नया मोड़

दरअसल, सैंथल थाना क्षेत्र के बिनावाला गांव में रहने वाले जगदीश प्रसाद गुर्जर ने बताया कि हेड कांस्टेबल गिर्राज उसका परिचित था और 5-7 दिन पहले वह उसके घर भी आया था. इस दौरान उसने रोते हुए कहा था कि उसका जीना मुश्किल हो रहा है और उसे नौकरी भी नहीं करने दी जा रही है. जगदीश गुर्जर ने दावा किया कि हेड कांस्टेबल गिर्राज ईमानदार पुलिसकर्मी थे. बजरी की रिश्वत नहीं लेते थे और रिश्वत लेने वालों का विरोध भी करते थे.

पढ़ें-दौसा के सैंथल थाने में हेड कांस्टेबल ने किया सुसाइड

जगदीश गुर्जर ने यह भी कहा कि हेड कांस्टेबल ने उसे बताया था कि कुछ दिन पहले सैंथल थाने के पास कुछ लोगों ने हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट की थी, जिसमें बजरी माफिया और दलाल शामिल थे. मारपीट की घटना करने वाले बजरी माफियाओं और दलालों के साथ सैंथल थाने के पुलिसकर्मियों के संपर्क थे और वे पुलिसकर्मियों के साथ आकर भी बैठते थे.

पढ़ें:SHO आत्महत्या मामलाः गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दी विष्णु दत्त का बदला लेने की धमकी

जगदीश गुर्जर का यह भी आरोप है कि थाने के ही पुलिसकर्मी बजरी माफियाओं और दलालों के साथ मिलकर हेड कांस्टेबल गिर्राज की हंसी उड़ाते थे और मजाक करते थे, जिससे वह परेशान रहता था. इस बयान के बाद आईजी ने भी पूरे मामले की जानकारी ली है. दौसा डीएसपी नरेंद्र भी हेड कांस्टेबल के परिचित के बयान की जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

पढ़ें-लॉकडाउन के दौरान जयपुर में महिला अपराधों में आई कमी

डीएसपी नरेंद्र का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. सभी पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों के बयान लिए जा रहे हैं. साथ ही पूरे मामले की प्रशासनिक जांच भी करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि जगदीश गुर्जर नामक व्यक्ति ने मीडिया के सामने जो बयान दिए हैं, उनकी भी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details