दौसा. जिले में एक महिला ने अपने तीन बच्चों को विषाक्त पदार्थ खिलाकर खुद को भी मौत के हवाले कर दिया दिया. मामला जिले के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के लाडली का बास गांव का है. महिला काली देवी ने अपने दो पुत्रियां और एक पुत्र को विषाक्त पदार्थ खिला कर खुद भी फंदे से झूल गई. इस घटना में चारों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची रामगढ़ थाना पुलिस ने चारों को रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मोर्चरी में रखवा है.
रामगढ़ थाने के एएसआई रामसहाय मीणा ने बताया कि थाने पर सूचना मिली थी कि लाडली का बास गांव में एक महिला ने अपने तीन बच्चों को विषाक्त खिलाकर खुद भी फंदे से झूल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक पुत्र और दो पुत्रियों सहित महिला की मौत हो चुकी थी.