दौसा.जिले केबालाजी थाना पुलिस (Mehandipur Balaji) ने अवैध हथियार के साथ घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है. चेकिंग के दौरान युवक के पास से एक अवैध देसी कट्टा (illegal gun) और दो जिंदा कारतूस बरामद हुई हैं. थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि इलाके मे अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गश्त के दौरान युवक को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि युवक का नाम सोनू उर्फ अचल है. 25 वर्षीय शख्स करौली जिले का कहने वाला है. किसी मकसद से युवक दौरा आया था और क्या किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था पुलिस इस सवालों के जवाब ढूंढ़ रही है.