राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा : अवैध देसी कट्टे के साथ घूम रहा युवक गिरफ्तार - illegal pistols

दौसा के मेहंदीपुर बालाजी (Mehandipur Balaji) मोड़ पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा (illegal gun) और दो जिंदा कारतूस बरामद हुई हैं.

man arrested, illegal gun, man with illegal gun
अवैध देसी कट्टे के साथ घूम रहा युवक गिरफ्तार

By

Published : Jun 13, 2021, 10:31 AM IST

दौसा.जिले केबालाजी थाना पुलिस (Mehandipur Balaji) ने अवैध हथियार के साथ घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है. चेकिंग के दौरान युवक के पास से एक अवैध देसी कट्टा (illegal gun) और दो जिंदा कारतूस बरामद हुई हैं. थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि इलाके मे अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गश्त के दौरान युवक को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि युवक का नाम सोनू उर्फ अचल है. 25 वर्षीय शख्स करौली जिले का कहने वाला है. किसी मकसद से युवक दौरा आया था और क्या किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था पुलिस इस सवालों के जवाब ढूंढ़ रही है.

ये भी पढ़ें:हाल-ए-मौसम: 24 घंटे में प्री-मानसून देगा दस्तक, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

ये भी पढ़ें:हुस्न की मल्लिका का ऐसा काम, प्रेम में फंसा...करती थी काम तमाम

बालाजी थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं. मेहंदीपुर बालाजी पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है जो अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details