दौसा.जिला मुख्यालय पर शहर के 22 वार्डों में लगे कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र के हलवाई बाजार निवासी एक बुजुर्ग गुरुवार सुबह घर से बकरियों के लिए चारा लेने निकला था. इसी दौरान रास्ते में चलते-चलते गिर गया और उसकी अचानक मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. एंबुलेंस की सहायता से मृतक को जिला अस्पताल पहुंचाया. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक बुजुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया जा चुका था.
कोतवाल श्रीराम मीणा ने बताया कि हलवाई बाजार निवासी समीम कुरैशी गुरुवार सुबह बकरियों के लिए चारा लेने निकला था. इसी दौरान रास्ते में चलते-चलते गिर गया. परिजनों ने उसे एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढें:दौसा: मानव से पहले 'मानवता' को मार रहा है CORONA, दम तोड़ते बुजुर्ग की किसी ने नहीं की मदद
हालांकि कोतवाल ने बताया कि मृतक व्यक्ति हार्ट पेशेंट था. मृतक के परिजनों का भी कहना है कि समीम कुरैशी का हार्ट का ऑपरेशन हो चुका था. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. गौरतलब है कि शहर के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में मंगलवार को भी एक बुजुर्ग घर के लिए राशन लेने निकला था. राशन लेकर लौटते समय रास्ते में चलते-चलते गिर गया, जिसे चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया था.