राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में शिवरात्री पर बाजार से हलवा लाकर खाना पड़ा महंगा, फूड प्वाइजनिंग से 9 लोगों की तबीयत खराब - 9 people health deteriorated in Dausa

दौसा में महाशिवरात्री पर बाजार से मिठाई लाना दो परिवारों को महंगा पड़ गया. बांदीकुई उपखंड मुख्यालय के पास रहने वाले दो परिवारों की बाहर की मिठाई खाने से तबीयत बिगड़ गई. सभी बीमारों को बांदीकुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया.

food poisoning in Dausa, दौसा हिंदी न्यूज  food poisoning in Dausa, दौसा न्यूज
दौसा में फूड प्वाइजनिंग से 9 लोगों की तबीयत खराब

By

Published : Mar 11, 2021, 10:52 PM IST

दौसा. बांदीकुई उपखंड मुख्यालय में फूड प्वाइजनिंग से तकरीबन 6 से अधिक लोगों की तबीयत खराब हो गई. शिवरात्रि के मौके पर कुछ लोगों ने बाजार से गाजर का हलवा लाकर खाया था, उसके बाद एक-एक करके खाने वाले लोगों की तबीयत खराब हो गई. ऐसे में तकरीबन 2 परिवारों के 9 लोगों की तबीयत बिगड़ गई.

दौसा में फूड प्वाइजनिंग से 9 लोगों की तबीयत खराब

दौसा त्योहारी सीजन पर बाजार से मिठाई खाना या मिठाई घर में लाना आपके लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है. इसका अंदाजा शिवरात्रि को बांदीकुई उपखंड मुख्यालय पर हुई. इस घटना से लगाया जा सकता है, जहां शिवरात्रि के त्योहार के दिन दो परिवार के लोगों ने बांदीकुई बाजार से गाजर का हलवा खरीद कर घर में खाने के उपयोग में लिया. जिसका खामियाजा यह हुआ कि गाजर का हलवा खाने के बाद एक के बाद एक तकरीबन 18 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ती गई और सभी लोगों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत शुरू हुई. इस घटना ने यह साफ कर दिया कि त्योहारी सीजन पर बाजार में मिलने वाली मिठाई कितनी मिलावटी और हानिकारक होती है.

यह भी पढ़ें.डूंगरपुर में महाशिवरात्रि का प्रसाद खाने से 120 से अधिक लोगों की तबियत बिगड़ी, फूड प्वाइजनिंग का अंदेशा

दोनों परिवारों को उस समय महंगा पड़ गया, जब दोनों परिवार के कुल 9 जनों को फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. ऐसे में परिजनों ने सभी बीमारों को बांदीकुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details