दौसा. बांदीकुई उपखंड मुख्यालय में फूड प्वाइजनिंग से तकरीबन 6 से अधिक लोगों की तबीयत खराब हो गई. शिवरात्रि के मौके पर कुछ लोगों ने बाजार से गाजर का हलवा लाकर खाया था, उसके बाद एक-एक करके खाने वाले लोगों की तबीयत खराब हो गई. ऐसे में तकरीबन 2 परिवारों के 9 लोगों की तबीयत बिगड़ गई.
दौसा त्योहारी सीजन पर बाजार से मिठाई खाना या मिठाई घर में लाना आपके लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है. इसका अंदाजा शिवरात्रि को बांदीकुई उपखंड मुख्यालय पर हुई. इस घटना से लगाया जा सकता है, जहां शिवरात्रि के त्योहार के दिन दो परिवार के लोगों ने बांदीकुई बाजार से गाजर का हलवा खरीद कर घर में खाने के उपयोग में लिया. जिसका खामियाजा यह हुआ कि गाजर का हलवा खाने के बाद एक के बाद एक तकरीबन 18 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ती गई और सभी लोगों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत शुरू हुई. इस घटना ने यह साफ कर दिया कि त्योहारी सीजन पर बाजार में मिलने वाली मिठाई कितनी मिलावटी और हानिकारक होती है.