राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः छप्पर में आग लगने से 8 भैसों की मौत, 5 घायल - दौसा न्यूज

दौसा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के गांव में भीषण आग लगने से 8 भैसों की जलकर मौत हो गई. वहीं 5 भैसें गंभीर घायल हो गई. वहीं आग के कारण का अबतक पता नहीं चला है.

buffalo killed in fire in Dausa, आग लगने से भैसों की मौत
आग लगने से भैसों की मौत

By

Published : Dec 9, 2019, 12:59 PM IST

दौसा.सिकंदरा थाना क्षेत्र के गांव में रविवार देर रात लगी भीषण आग में 8 भैसों की जलने से मौत हो गई. वहीं करीब चार से पांच में गंभीर रूप से झुलस गई है. सिकंदरा चौराहे के समीप बासड़ा गांव में रविवार देर रात को आधा दर्जन छप्पर पौशो में अज्ञात कारणों से आग लग गई.

आग लगने से भैसों की मौत

आग का पता लगने पर ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि ग्रामीणों की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया. इस भीषण आग में करीब चार से पांच छप्पर जलकर राख हो गए. वहीं दर्जनभर से अधिक मवेशी आग के लपेटे में आ गए.

ये पढेंः Reality Check : जयपुर की चांदपोल अनाज मंडी में दिल्ली जैसी घटना हुई तो मच जाएगी त्राहि-त्राहि, नहीं हैं पुख्ता इंतजाम

घटना कैलाई ग्राम पंचायत सरपंच रामेश्वर गुर्जर के घर की है. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना के बाद सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. लेकिन तब तक छप्पर पोश जलकर राख हो चुके थे. घायल मवेशियों का चिकित्सकों की टीम से इलाज करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details