दौसा.सिकंदरा थाना क्षेत्र के गांव में रविवार देर रात लगी भीषण आग में 8 भैसों की जलने से मौत हो गई. वहीं करीब चार से पांच में गंभीर रूप से झुलस गई है. सिकंदरा चौराहे के समीप बासड़ा गांव में रविवार देर रात को आधा दर्जन छप्पर पौशो में अज्ञात कारणों से आग लग गई.
आग का पता लगने पर ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि ग्रामीणों की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया. इस भीषण आग में करीब चार से पांच छप्पर जलकर राख हो गए. वहीं दर्जनभर से अधिक मवेशी आग के लपेटे में आ गए.