राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जीवराज हत्याकांड: युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में 3 अन्य आरोपी गिरफ्तार, अब तक 6 गिरफ्त में - accused of Jivraj murder arrested

दौसा में 22 जुलाई को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में दौसा पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जबकि तीन अन्य आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस के मुताबिक इस मामले में कुल 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है.

दौसा पुलिस  जीवराज हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार  बहुचर्चित जीवराज हत्याकांड  dausa news  crime news  dausa police  jeevaraj massacre  jeevraj beaten to death  accused of Jivraj murder arrested
जीवराज हत्याकांड में शामिल तीन और आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 4, 2020, 3:59 PM IST

दौसा.चर्चित जीवराज हत्याकांड मामले में दौसा पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में पहले भी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. 22 जुलाई की रात को गैंगवार में एक गुट के लोगों ने जीवराज नामक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

जीवराज हत्याकांड में शामिल तीन और आरोपी गिरफ्तार

आपको बता दें कि 22 जुलाई की रात को दौसा शहर के छतरी वाली ढाणी में रहने वाले जीवराज मीणा नामक युवक की वर्चस्व की लड़ाई में पीट-पीटकर हत्या की गई थी. इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. मामले में कुल 12 नामजद और कुछ अन्य आरोपी हैं, जिनकी तलाश के लिए टीम भेजी गई थी. इस टीम ने कार्रवाई करते हुए रामअवतार मीणा, आशीष मीणा और विशाल शर्मा नामक आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अब तक जीवराज हत्याकांड मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंःदौसा: जीवराज मीणा हत्याकांड में खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया है कि जिला मुख्यालय के छतरी वाली ढाणी के रहने वाले जीवराज मीणा की कुछ लोगों ने षडयंत्र पूर्वक घर से बुलाकर जन्मदिन मनाने के बहाने घर से ले जाकर उसकी बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने अलग-अलग छह टीमें बनाकर नामजद 12 आरोपियों की धरपकड़ शुरू की. इस पर पुलिस ने तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था.

इस घटना के नामजद आरोपी महेश कपिल और चौथमल को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही मंगलवार को जीवराज हत्याकांड के तीन और अन्य आरोपी रामअवतार, आशीष और विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी और अन्य आरोपियों के लिए कई जगहों पर दबिश दी जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details