दौसा. बजरी के गोरखधंधे में एक बार फिर खाकी की संलिप्तता सामने आई है. इस बार अवैध बजरी के नाम पर पुलिसकर्मियों द्वारा चौथ वसूली की खबर नहीं, बल्कि पुलिस की शह पर प्राइवेट लोगों द्वारा वसूली करने का मामला सामने आया है. यह मामला दौसा जिले के लालसोट का है. जिसके बाद 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर होना पड़ा है. वहीं, दो प्राइवेट लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस टीम पर बजरी माफिया द्वारा हमला भी किया गया.
पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यह जानकारी सामने आ रही थी कि लालसोट क्षेत्र में आने वाले बजरी के ट्रक और ट्रैक्टर से अवैध वसूली की जाती है. उन्होंने बताया कि बिहारीपुरा मोड़ के समीप शिवानी होटल के आगे प्राइवेट वाहनों में कुछ लोग बैठे रहते हैं, जो अवैध वसूली करते हैं. इस पर दौसा एसपी मनीष अग्रवाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया. इस टीम ने जब जांच शुरू की तो पूरा मामला सही पाया गया.
मामला सामने आने के बाद पुलिस की टीम देर रात मौके पर पहुंची. इस दौरान शिवानी होटल के आगे दो प्राइवेट लोग अवैध वसूली कर रहे थे. वहीं, पुलिस को देखकर दोनों आरोपी भागने का प्रयास किया. पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. इस बीच मौके पर मौजूद एक ट्रक ने दौसा पुलिस की स्पेशल टीम की गाड़ी को कुचलने का प्रयास किया और मौके से फरार हो गया.