राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: अवैध बजरी खनन में लिप्त 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, दो गिरफ्तार - पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

दौसा में बजरी के गोरखधंधे में एक बार फिर खाकी की संलिप्तता सामने आई है. इसके चलते 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गरफ्तार किया है.

Dausa news, Dausa police, illegal gravel mining
अवैध बजरी खनन में लिप्त 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

By

Published : Aug 5, 2020, 1:51 PM IST

दौसा. बजरी के गोरखधंधे में एक बार फिर खाकी की संलिप्तता सामने आई है. इस बार अवैध बजरी के नाम पर पुलिसकर्मियों द्वारा चौथ वसूली की खबर नहीं, बल्कि पुलिस की शह पर प्राइवेट लोगों द्वारा वसूली करने का मामला सामने आया है. यह मामला दौसा जिले के लालसोट का है. जिसके बाद 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर होना पड़ा है. वहीं, दो प्राइवेट लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस टीम पर बजरी माफिया द्वारा हमला भी किया गया.

अवैध बजरी खनन में लिप्त 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यह जानकारी सामने आ रही थी कि लालसोट क्षेत्र में आने वाले बजरी के ट्रक और ट्रैक्टर से अवैध वसूली की जाती है. उन्होंने बताया कि बिहारीपुरा मोड़ के समीप शिवानी होटल के आगे प्राइवेट वाहनों में कुछ लोग बैठे रहते हैं, जो अवैध वसूली करते हैं. इस पर दौसा एसपी मनीष अग्रवाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया. इस टीम ने जब जांच शुरू की तो पूरा मामला सही पाया गया.

मामला सामने आने के बाद पुलिस की टीम देर रात मौके पर पहुंची. इस दौरान शिवानी होटल के आगे दो प्राइवेट लोग अवैध वसूली कर रहे थे. वहीं, पुलिस को देखकर दोनों आरोपी भागने का प्रयास किया. पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. इस बीच मौके पर मौजूद एक ट्रक ने दौसा पुलिस की स्पेशल टीम की गाड़ी को कुचलने का प्रयास किया और मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...42 RPS अधिकारी, 21 ASP और 21 DYSP इधर से उधर

पुलिस ने उस ट्रक का पीछा भी किया, तभी पीछे से एक स्कॉर्पियो कार आई और उसने भी पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की. घटनाक्रम के बाद दोनों वाहन मौके से फरार हो गए. फिलहाल दो प्राइवेट लोग पुलिस के गिरफ्त में है. साथ ही पुलिस दोनों वाहनों की तलाश में जुट गई है.

इस मामले में लालसोट थाने के 5 पुलिसकर्मियों की संलिप्तता भी सामने आई है. जिसके चलते उन्हें जांच होने तक लाइन हाजिर कर दिया गया है. यदि उनके लिप्तता सही पाई जाती है, तो उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जाएगा. वहीं पुलिस पर हमला करने वाले बजरी माफियाओं की तलाश में पुलिस ने आसपास के सभी जिला पुलिस को सूचना दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details